बिहार के दो अंचलाधिकारियों (सीओ) को कुछ मनचलों ने तब घेर लिया जब दोनों पदाधिकारी साथ घूमने के लिए निकले थे. सासाराम के दरिगाव थाना क्षेत्र के गीता घाट आश्रम घूमने गयीं रोहतास जिले में तैनात एक महिला अंचलाधिकारी और सारण जिले में पोस्टेड एक पुरुष अंचलाधिकारी से लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
मनचलों ने घेरा, गाड़ी पर हमला भी किया
रोहतास जिले की एक महिला अंचलाधिकारी अपने सहयोगी जो सारण जिले में सीओ हैं, उनके साथ कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट आश्रम घूमने गयी थीं. इस दौरान पहाड़ी पर पहले से मौजूद अपराधियों ने सीओ की कार को घेर लिया. उनसे पैसे और मोबाइल भी छीने.
सड़क पर बाइक लगाकर रोकने की कोशिश
वायरल फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि सीओ की गाड़ी को कई मनचलों ने घेरा है. गाड़ी के शीशे पर मुक्का से प्रहार किया. सड़क पर बाइक लगाकर सीओ की गाड़ी को रोकने का प्रयास भी किया. वीडियो में सीओ को घेरते भी मनचले दिखे.
पुलिस पहुंची, FIR दर्ज, तीन गिरफ्तार
सीओ ने इसकी सूचना दरिगांव थाना को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. दरिगांव थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने बताया कि इस मामले में लूट की शिकायत पर सूर्यपुरा सीओ के द्वारा एफआइआर दर्ज करवाया गया है. छह आरोपी इस मामले में बनाए गए हैं. अंचलाधिकारी से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.
(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)