21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा के कन्हौली में युवक की संदिग्ध मौत हत्या की आशंका

patna news: बिहटा. थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में सोमवार की शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.

बिहटा. थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में सोमवार की शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय इंद्रजीत कुमार के रूप में हुई है, जो गांव के मेघा राय का पुत्र था और मुंबई में निजी कंपनी में काम करता था. वह 8 जून को ही छुट्टी पर गांव आया था. परिजनों का आरोप है कि इंद्रजीत को उसके चचेरे भाई मनोज कुमार और उसका मित्र नागेश्वर धोखे से गांव के मिडिल स्कूल के पीछे बांसवारी की ओर ले गये, जहां नशीले पदार्थ का इंजेक्शन दिया गया. युवक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दोनों युवक इंद्रजीत को सुई दे रहे थे. खुद इंद्रजीत ने भी बताया था कि उसे सुई दी गयी है, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. परिवार के लोग उसे घर लाये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

लू लगने से वृद्ध की मौत, परिजनों ने जतायी साजिश की आशंका

बिहटा. थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में रविवार को लू लगने से 60 वर्षीय सुभाष राय की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने शुरुआत में जहर देकर हत्या की आशंका जताते हुए पड़ोसियों पर साजिश का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में लू लगने से मौत की पुष्टि हुई है. थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है और यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel