21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगीचा में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

patna news: फतुहा. थाना क्षेत्र के फतुहा-दनियावां एनएच 30ए स्थित सोनारू बांकीपुर में एक आम के बगीचे से सोमवार सुबह फतुहा पुलिस ने 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है.

फतुहा. थाना क्षेत्र के फतुहा-दनियावां एनएच 30ए स्थित सोनारू बांकीपुर में एक आम के बगीचे से सोमवार सुबह फतुहा पुलिस ने 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव 3-4 दिन पुराना होने के कारण बदबू आ रही थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फतुहा पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया और मामले की जांच के जुट गयी. शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जतायी है. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एनएमसी भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा कि युवक की हत्या हुई है या गर्मी के कारण बगीचे में गिर कर मौत हो गयी है.

मसौढ़ी. खेत से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया

मसौढ़ी. थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम थाना के पाली रोड से सटे दक्षिण यादव नगर स्थित एक खेत से 53 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया. उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने बताया कि मृतक के दोनों हाथ-पैर कुष्ठ रोग से प्रभावित था. उसके शरीर के किसी हिस्से में चोट के निशान नहीं थे. उसके शरीर पर बैंगनी कलर की टी शर्ट और काला ट्राउजर था. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि गर्मी की अत्यधिक तपिश से उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel