Patna News: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात क्लर्क 45 वर्षीय मृत्युंजय तिवारी का शव उनके सरकारी क्वार्टर में पेड़ से लटका मिला. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि परिजन शादी समारोह में गए थे.
सुबह लौटी फैमिली को दिखा खौफनाक नज़ारा
बता दें कि मृत्युंजय तिवारी, जो मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे. शुक्रवार शाम अकेले घर पर थे. उनके परिवार के सदस्य शादी में शामिल होने बाहर गए थे. सुबह जब परिवार के लोग घर लौटे तो आंगन में आम के पेड़ से लटका शव देखा. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. उसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
Also Read: सीएम नीतीश कल जाएंगे दिल्ली, पीएम मोदी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
आलमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है और इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है. FSL टीम को बुलाया गया है ताकि मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए जा सके. अब तक परिजनों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है और वे बयान देने से भी बच रहे हैं. पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या, दोनों ही दृष्टिकोण से देख रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें