संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षा के लिए सिलेबस निर्धारित होगा. इसके आधार पर ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सूचना सभी शिक्षकों को सीधे भेजी जायेगी. इससे अन्य माध्यम से मिलने वाले अधूरी सूचनाओं से छुटकारा मिलेगा. शिक्षकों से संबंधित सूचनाएं उनके टैब पर भेज दी जायेंगी. इसके साथ ही शिक्षा विभाग भी प्रत्येक स्कूलों में किये जाने वाले कार्य को भी टैब के माध्यम से पता करेंगे. सरकारी स्कूलों में छात्रों को गणित, विज्ञान इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के छात्र पढ़ायेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग से सहयोग ले रहे हैं. उन्होंने कहा स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवायी जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग देश के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों से समझौता कर रहा है. पहले चरण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं को फिजिक्स वाला कोचिंग के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है