26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू के 14 विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर के प्रोमोशन पर सिंडिकेट की मुहर

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के 14 विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर की प्रोफेसर में पदोन्नति पर सिंडिकेट की मुहर लगी है.

– एएन कालेज प्राचार्य को नहीं मिली पदोन्नति, नहीं खुला आरकेडी प्राचार्य का लिफाफा- सिलेबस में बदलाव सहित एक दर्जन से अधिक एजेंडा को मिली हरी झंडी

संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के 14 विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर की प्रोफेसर में पदोन्नति पर सिंडिकेट की मुहर लगी है. इन लोगों का बीते दिनों में साक्षात्कार आयोजित किया गया था. विषय विशेषज्ञों के अनुमोदन के आधार पर सिंडिकेट में योग्य व अयोग्य की जानकारी दी गयी. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई.

एएन कॉलेज के प्राचार्य को नहीं मिली पदोन्नति

बैठक में कुलसचिव प्रो एनके झा ने विषयनुसार 14 विषयों के करीब 115 शिक्षकों के साक्षात्कार व विषय विशेषज्ञों की सूची पढ़ कर सुनाया. विवाद में चल रहे एएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार की पदोन्नति को विषय विशेषज्ञ द्वारा नॉन रिकामेंडेड बताया गया, जबकि जांच कमेटी गठित होने की बात कहते हुए आरकेडी के प्राचार्य डॉ जगन्नाथ गुप्ता के साक्षात्कार का लिफाफा नहीं खोला गया. प्रवीण कुमार के खिलाफ पहले से मामला चल रहा है. उनके वित्तीय पावर पर भी विवि की ओर से रोक लगायी गयी है. अब तीन अप्रैल को होने वाली सीनेट बैठक में पदोन्नति के सभी मामलों को रखा जायेगा.

बीबीए, बीसीए के सिलेबस में 20 प्रतिशत तक का बदलाव करने को हरी झंडी

बैठक में बीबीए, बीसीए के सिलेबस में 20 प्रतिशत तक का बदलाव करने को हरी झंडी दी गयी. बदलाव के बाद सिलेबस को अनुमोदन के लिए राजभवन भेजा जायेगा, इसके बाद इसे लागू किया जायेगा. साथ ही विश्वविद्यालय में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल, आइटी सेल का भी गठन को लेकर भी निर्णय लिया गया. सीबीसीएस के तहत चार वर्षीय कोर्स के सेमेस्टर वन में एमआइएल के तहत एइसी वन में केवल अंग्रेजी चुनने के विकल्प को बढ़ाने हुए हिंदी विषय को भी रखने पर सहमति दी गयी. बैठक में सिंडिकेट सदस्य डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, दीपिका गौतम, प्रतिभा सिंह आदि भी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel