पटना . मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिमों ने रविवार को शहर में ताजियों के जुलूस निकाले. इस दौरान एक ताजिये का जुलूस पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास के सामने पहुंचा. इसकी सूचना मिलने के बाद जुलूस को सरकारी आवास के अंदर बुलाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ताजिया का स्वागत किया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी सिर झुकाकर ताजिये के प्रति आदर भाव व्यक्त किया.इसके बाद राबड़ी देवी ने विधि विधान के साथ ताजिया की इबादत की. परिवार के अन्य सदस्यों ने भी ताजिया को नमन किया. ताजिया के साथ आये युवाओं ने इस दौरान उत्साह के साथ लाठी इत्यादि के साथ करतब दिखाये. लालू प्रसाद अपने अंदाज में कुर्सी पर बैठे दिखे. जुलूस में शामिल लोगों ने धार्मिक झंडे के साथ-साथ तिरंगा झंडा भी थाम रखा था. इस बीच बयान जारी कर लालू सहित राजद परिवार ने कहा कि मुहर्रम मुस्लिम भाइयों का एक पवित्र त्योहार है. तेजस्वी यादव, मंगनीलाल मंडल, प्रो मनोज कुमार झा, संजय यादव, भोला यादव, बीनु यादव, अशोक कुमार सिंह, रणविजय साहू, शक्ति सिंह यादव, मो कारी शोहेब, एजाज अहमद आदि ने कहा कि मोहर्रम समर्पण और बलिदान का अनुपम उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है