संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर एनडीए की विजय सुनिश्चित करने का संकल्प लेने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा, सक्रियता और समर्पण के साथ मैदान में उतरना होगा. श्री कुशवाहा ने संगठन के प्रत्येक स्तर पर मजबूत समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुये यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में कहीं. इस बैठक का आयोजन आगामी 21 जून से सभी विधानसभाओं में शुरू होने वाले पंचायत स्तरीय संगठनात्मक बैठकों की तैयारी पर चर्चा के लिए किया गया था. इस बैठक में जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों ने भाग लिया. इस दौरान पार्टी के कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, वरीय नेता अनिल कुमार, परमहंस कुमार और मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है