संवाददाता,पटना
शिक्षा विभाग ने महादलित,दलित और अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के 2206 रिक्त पदों पर नियोजन के लिए समय बद्ध कैलेंडर जारी किया है. जिन जगहों पर रिक्तियों का सर्वेक्षण हो चुका है, वहां चयन प्रक्रिया 15 जून तक पूरी करनी है. जहां रिक्तियों का सर्वेक्षण अभी अधूरा है, वहां की चयन प्रक्रिया 30 जून निबटानी है. विभाग ने नियोजन के लिए वर्क कैलेंडर जारी कर दिया है. वर्क कलेंडर में कार्य,उसको पूरा करने की समयावधि और जवाबदेह अफसर की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. इस आशय के दिशा निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जारी कर दिये हैं.
——–वर्क कैलेंडर इस प्रकार है—–
कार्य- निर्धारित तिथि
नियोजन करने समिति का गठन- 15 अप्रैलएनआइसी ,प्रखंड और पंचायत के सार्वजनिक स्थान पर नियोजन के विज्ञापन की सूचना- 20 अप्रैल तक
मेधा अंक की गणना- पांच मई
आपत्ति आमंत्रण- 10 मईआपत्ति निराकरण- 15 मई
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन- 22 मईमेधा सूची का अनुमोदन- 29 मई
प्रशिक्षण के लिए नवचयनित शिक्षा सेवकों की सूची का प्रेषण- पांच जूनप्रशिक्षण एवं नियोजन पत्र वितरण- 15 जून
नोट– इसी प्रकार जहां अभी सर्वेक्षण कार्य अधूरा है, वहां का वर्क कैलेंडर 15 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक संचालित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है