22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के आपदा प्रबंधन की नीतियों को लागू करेगा तमिलनाडु

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों को जानने और अध्ययन करने के लिये शुक्रवार को तमिलनाडु के अपर मुख्य सचिव एसके प्रभाकर के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण का दौरा किया.अपर मुख्य सचवि ने कार्यों की सराहना की

-अपर मुख्य सचिव प्रभाकर के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों को सराहा संवाददाता,पटना बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों को जानने और अध्ययन करने के लिये शुक्रवार को तमिलनाडु के अपर मुख्य सचिव एसके प्रभाकर के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण का दौरा किया.अपर मुख्य सचवि ने कार्यों की सराहना की और कहा कि राज्य की आपदा प्रबंधन नीतियों को तमिलनाडु लागू करेगा.प्राधिकरण द्वारा निर्मित नीतीश पेंडेंट,मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम,सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम, सामुदायिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम, भूकंप रोधी घर निर्माण के लिये राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम, दिव्यांग आपदा सुरक्षा कार्यक्रम, अस्पताल अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अकीरा मियांवाकी तकनीक, सहित एआर /वीआर तकनीक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी पाकर तमिलनाडु के अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की.उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बाढ़ और अन्य आपदाओं से निपटने में बिहार की कार्यक्रमों से मिली जानकारी की महत्वपूर्णं भूमिका रहेंगी. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार ने आपदा प्रबंधन नीतियों के बारे में प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी.वहीं, उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने बाढ़ प्रबंधन के लिये भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के साथ मिलकर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानककारी दी.मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ.उदयकांत, सदस्य पीएन राय,कौशल किशोर मिश्र के साथ डॉ.एन श्रवण कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सीएन प्रभु, बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक और प्राधिकरण के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel