27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोजपा नेता की हत्या और करोड़ों की लूट का मास्टरमाइंड था चुनमुन, पुजारी के पोता को पुलिस ने ऐसे किया ढेर

Encounter In Bihar: लोजपा नेता अनिल ऊरांव हत्याकांड और तनिष्क शोरूम लूट का वांछित अपराधी चुनमुन झा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. अररिया जिले में हुई इस मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी घायल हुआ है, जबकि एसटीएफ और नरपतगंज थाना पुलिस के पांच जवान भी घायल हुए हैं.

Encounter In Bihar: बिहार के बहुचर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड के फरार आरोपी चुनमुन झा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. चुनमुन झा न सिर्फ पूर्णिया और आरा लूटकांड का मास्टरमाइंड था, बल्कि 2021 में लोजपा नेता अनिल उरांव हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी था. हैरान करने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही पुलिस ने अररिया जिले स्थित चुनमुन झा के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की थी. इसके बाद सूचना मिली कि वह नरपतगंज थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. पुलिस ने जब उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चुनमुन झा को गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पांच पुलिसकर्मी भी घायल, एक अपराधी फरार

इस एनकाउंटर में एसटीएफ और पुलिस के पांच जवान घायल हुए हैं. जिनमें नरपतगंज थाना प्रभारी, एसटीएफ के दो जवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. STF के दोनों जावनों को गोली लगी है. वहीं, चुनमुन के साथ मौजूद एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. जबकि दूसरा घायल अवस्था में पकड़ा गया है.

कई जिलों में दर्ज थे आपराधिक मामले

मिली जानकारी के अनुसार चुनमुन झा के दादा पुजारी थे. चुनमुन के खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी और फायरिंग के कई केस दर्ज थे. वह पूर्णिया और आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूट के अलावा पलासी में पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल पर जानलेवा हमले का भी आरोपी था. हाल ही में पूर्णिया पुलिस ने उसके मजलिसपुर स्थित घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की थी, लेकिन वह फरार हो गया था.

Also Read: Viral Video: पटना में ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग, दबदबा दिखाने के लिए युवक ने दागी कई राउंड गोलियां

पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

पूर्णिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि चुनमुन झा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस को उसकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने जाल बिछाया. जब चुनमुन को घेरा गया, तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया. चुनमुन झा का भाई भी तनिष्क शोरूम लूटकांड में शामिल था और पहले से जेल में बंद है. पुलिस अब भागे हुए अपराधी की तलाश कर रही है और पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel