मनेर. बुधवार को मनेर के एक गांव स्थित घर पर होम ट्यूशन पढ़ने गये शिक्षक द्वारा एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं को गंभीर हालत में देख परिजनों व गांव की महिला ने शिक्षक की जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं आरोपी शिक्षक पक्ष के लोगों ने केस नहीं करने की धमकी देते हुए मनेर थाना के गेट पर ही पीड़िता के परिवार वालों के साथ हाथापाई और मारपीट करने लगे. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई में जुटी है. बताया जाता है कि मनेर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित घर पर 5 वर्षीय बच्ची को होम ट्यूशन हर रोज की तरह ही गांव के ही एक युवक पढ़ने के लिए गया था. इस बीच युवक ने शिक्षक और शिष्या के रिश्ते को कलंकित करते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची की आवाज को सुनकर उसकी मां और घर की महिलाओं ने घटना को देखकर हो हल्ला किया. इसके बाद घरऔर गांव की महिलाओं ने युवक को पड़कर जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सूचना दी. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत की है. मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा मनेर थाने में लिखित शिकायत की गयी है. इस मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. उक्त मामले में पीड़ित बच्ची का मेडिकल जांच भी कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है