संवाददाता, पटना
वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रामलखन सिंह यादव कॉलेज में सोमवार को प्राचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया. यह विरोध वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान का हिस्सा था. इसके तहत राज्य भर के शिक्षक और कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कॉलेज में हुए इस विरोध प्रदर्शन में प्रो रामबीनेश्वर सिंह, राय श्रीपाल सिंह, प्रो अशोक यादव, प्रो डॉ महेंद्र सिंह, प्रो बीडी यादव, प्रो डॉ शंकर प्रसद साह, प्रो घनश्याम चौधरी, प्रो बीरेंद्र सिंह, प्रो विजय सिंह समेत अनेक शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे. प्रदर्शनकारी कॉलेज के लंबित अनुदान, वेतनमान और पेंशन जैसी प्रमुख मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. उन्होंने सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के विरोध में काला बिल्ला लगाकर अपना काम किया. उन्होंने शिक्षकों के लिए अनुदान के बदले वेतनमान देने, बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान करने, वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को सेवा स्थायी करने और अनुदान की जगह अब वेतनमान लागू करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है