संवाददाता, पटना पटना विवि की ओर से विभिन्न कॉलेजों में साइकोलॉजी विभाग के लिए टीचर्स की नियुक्ति की गयी है. इसमें मगध महिला कॉलेज में पांच और पटना वीमेंस कॉलेज में तीन टीचर्स शामिल हैं. मगध महिला कॉलेज में अर्चना कुमारी, रीना कुमारी, अंजु कुमारी, राजेंद्र कुमार और मीनू मिन्ज हैं, वहीं पटना वीमेंस कॉलेज में अनीता कुमारी, तबस्सुम और अनिल कुमार हैं. फिलहाल सभी चयनित टीचर्स ने कॉलेज में अपना योगदान दे दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है