संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों पर कार्य अवधि में विश्विद्यालय कार्यालय किसी भी काम को लेकर आने पर रोक लगा दी गयी है. विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो शालिनी ने पत्र जारी कर कहा है कि ऐसा देखा जा रहा है कि कार्य अवधि में शिक्षक खास कर नवनियुक्त शिक्षक विश्वविद्यालय मुख्यालय आकर विभिन्न शाखाओं में जाते हैं और शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी व अन्य कर्मियों पर अनावश्यक कार्य करवाने का दबाव बनाते हैं, जो उचित नहीं है. सभी संस्थानों के प्रधान को निर्देशित किया गया है कि अपने अधीनस्थ शिक्षकों को सूचित करें कि संस्थान के प्रमुख के माध्यम से विश्वविद्यालय में अपने कार्य के लिए पत्र दें और किसी भी स्थिति में कार्य अवधि में कार्यस्थल नहीं छोड़ें. विशेष परिस्थिति में ही शाम चार से पांच बजे कुलसचिव से अपने कार्य के संबंध में आवेदन दे सकते हैं या मिल सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है