– लापरवाही करने वाले दनियावां के शिक्षक निलंबित
– शिक्षकों को इलेक्शन ड्यूटी से क्लास संचालन में हो रही दिक्कतसंवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कई शिक्षकों को इलेक्शन ड्यूटी में लगाये जाने की वजह से स्कूल संचालन में काफी दिक्कत हो रही है. कई स्कूलों में आलम यह है कि बच्चे स्कूल तो आ रहे हैं, लेकिन शिक्षक नहीं होने की वजह से बच्चों का पूरा दिन खेल में ही बीत रहा है. शहर के सैदपुर स्थित मध्य विद्यालय में भी शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस स्कूल में हेड मास्टर सहित कुल छह शिक्षक हैं. इन सभी शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया. यहां के पांच शिक्षकों को बीएलओ कार्य और हेड मास्टर को सेक्टर पदाधिकारी का कार्य सौंपा गया है. इस स्कूल में 100 से अधिक बच्चे हैं. बच्चे रोजाना स्कूल तो आ रहे हैं लेकिन बिना पढ़ाई किये ही दिनभर स्कूल कैंपस व क्लास रूम में खेल कर घर लौट जा रहे हैं. ऐसा केवल एक स्कूल में नहीं, बल्कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के वैसे स्कूलों में हो रहा है, जहां शिक्षक कम हैं. शहर के मध्य विद्यालय संदलपुर में भी शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाये जाने की वजह से बच्चों की कक्षा संचालित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों से भी शिक्षकों की कमी की वजह से क्लास संचालित कराने में हो रही परेशानी को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करायी जा रही है.विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तीन हजार शिक्षकों को लगाया गया
निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में शुरू किये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में शिक्षकों को लगाया गया है. इन शिक्षकों को बीएलओ के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया गया है. पटना जिले में लगभग पांच हजार बीएलओ को नियुक्त किया जाना है. फिलहाल तीन हजार शिक्षकों को इसमें शामिल किया गया है. शिक्षकों का चयन इलेक्शन ऑफिसर की ओर से किया जा रहा है. शिक्षकों के अलावा बीएलओ के रूप में विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव, टोला सेवकों को भी नियुक्त किया जायेगा.
लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को किया गया निलंबित
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 में घोर लापरवाही बरतने वालों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है. इसमें दनियावां के प्राथमिक विद्यालय, निमी, मुसहरी के पंचायत शिक्षक अमित कुमार, पंचायत शिक्षक, प्रखंड दनियावां को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.कोट : टोला सेवकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं का लिया जायेगा सहयोग
जिले के जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई में परेशानी हो रही है, वहां बगल के स्कूलों के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इसके साथ ही टोला सेवकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी सहयोग लिया जायेगा. शहर के कुछ स्कूलों से पढ़ाई में परेशानी की शिकायत मिली है, जहां के सभी शिक्षक बीएलओ और सेक्टर पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं.– साकेत रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है