संवाददाता, पटना
कंकड़बाग स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा प्रबंधन एवं मानसिक स्वास्थ्य संतुतलन-एक समग्र दृष्टिकोण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पटना संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों के 55 स्नातक शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला में शिक्षकों को बच्चों के साथ परस्पर संवाद माध्यम अपनाने की सलाह दी गयी. विशेषज्ञों ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समझ, बच्चों के व्यवहारों को समझना, प्रबंधन और सकारात्मक वातावरण विकसित किया जाना चाहिए, ताकि बच्चे कक्षा में विषय वस्तु को आसानी से समझ सकें. विशेषज्ञों ने कहा कि कार्यशाला में आये शिक्षक विद्यालय स्तर पर अन्य शिक्षकों को भी इस संबंध में प्रशिक्षित करेंगे. कार्यशाला में केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग के प्राचार्य एमपी सिंह, कोर्स डायरेक्टर रंजना झा, आनंद गौरव, दीपिका गुप्ता, राहुल कुमार, विनीता कुमारी सहित अन्य विशेषज्ञों ने विचार साझा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है