24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय के युवा शिक्षकों को मिलेगा उन्नत शोध और शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण

सोमवार को उन्नत अनुसंधान विधियों और प्रभावी शिक्षण तकनीक विषय पर दो सप्ताह के क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत हुई

संवाददाता, पटना एनआइटी पटना के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग में सोमवार को उन्नत अनुसंधान विधियों और प्रभावी शिक्षण तकनीक विषय पर दो सप्ताह के क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) द्वारा प्रायोजित है और 23 जून से पांच जुलाई तक चलेगा. उद्घाटन समारोह की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो पीके जैन ने की. डीन (अकादमिक) प्रो एमपी सिंह और कार्यक्रम निदेशक डॉ वीके बेहरा ने अपने विचार रखे. मुख्य वक्ता के रूप में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज के पूर्व निदेशक प्रो डीएम दिवाकर ने वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में सामाजिक रूप से प्रासंगिक और सहभागिता पर आधारित शोध के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समापन सह-पाठ्यक्रम निदेशक डॉ अमित अली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों से चयनित 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. आयोजन टीम में डॉ एआर सिन्हा, डॉ वीके बेहरा, डॉ मनीष तिवारी, डॉ जियाउल अली और डॉ अमित अली सहित मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के शोधार्थी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel