संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ओर से हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब होने की लगातार मिल रही शिकायत पर सख्त कदम उठाते हुए शिक्षा विभाग ने इस पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को शिकायत मिली थी कि स्कूल के बगल में रहने वाले शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाकर स्कूल से बाहर चले जाते हैं. कई शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से घंटों बाहर रहते हैं. जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी सख्त निगरानी रखने और ऐसे लोगों को चिह्नित कर अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया है. अगर कोई शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब हो जाते तो उनको सीधे निलंबित किया जायेगा.कोई भी शिक्षक पोर्टल पर कर सकता है शिकायत
जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि शिक्षकों के हाजिरी बना कर गायब होने की सूचना इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर की जा सकती है. इसके अलावा स्कूल में किसी तरह की समस्या है या किसी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो पोर्टल पर इसकी शिकायत की जा सकती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूल से हाजिरी बनाकर गायब हो जाने वाले शिक्षकों की शिकायत मिलने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्कूल में बेंच-डेस्क, चॉक, डस्टर या अन्य उपस्कर की खरीद के लिए राशि की कमी हो तो इसकी शिकायत पोर्टल पर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों को बच्चों की संख्या के हिसाब ग्रांट मुहैया कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है