पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में टीम बी चैंपियन बनी. मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गये फाइनल में टीम बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. स्वीटी कुमारी ने 50 रन की प्रभावी पारी खेली. नंदनी यादव ने 33, खुशबू ने 24, दीपा ने 15, शिखा यादव ने 12 और कप्तान अक्षरा गुप्ता ने 11 रन बनाये. टीम इ की ओर से मुस्कान वर्मा, अर्चना सहनी और राेशनी को एक-एक विकेट मिला. जवाब में टीम इ 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी. नेहा चौधरी ने 55, रिया सिंह ने 30 और अर्चना ठाकुर ने 13 रन बनाये. टीम बी की ओर से काजल ने चार विकेट चटकाये. सिद्धि कुमारी, कप्तान अक्षरा गुप्ता और वैष्णवी ने भी एक-एक विकेट लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है