अथमलगोला. थाना के केदार चक गांव में गुरुवार को गांव के ही कुछ लोगों ने गेहूं पीसाने गये 16 वर्षीय मोहित कुमार को रास्ते में पकड़ लिया और बगल के बगीचे में ले जाकर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद किशोर की हालत बिगड़ गयी जिसे बगल के अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस धर्मराज महतो, रंजीत महतो, लक्ष्मण महतो और राजा राम महतो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी तरफ परिजन लाश मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच31 को जाम कर आंदोलन करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर पर आरोप था कि वह गांव के ही एक घर में रात में घुस गया था. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है. इसको लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामला दर्ज करते हुए और भी लोगों की गिरफ्तारी में जुटी है. बाढ़ -02 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया है.
सेल्टर होम से मवेशी चोरी कर भाग रहे तीन गिरफ्तार
पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने चौधरी टोला निवासी अभिषेक कुमार की गंगा के किनारे स्थित सेल्टर होम से दो मवेशी चोरी कर भाग रहे तीन आरोपियों ने लोगों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि अभिषेक कुमार ने दर्ज कराये शिकायत में कहा है कि दो बछड़े को तीन लोग चोरी कर भाग रहे थे. भागने के क्रम में शोर मचाने पर नागरिकों से बचने के क्रम में एक आरोपी गिर गया. जिससे चोटिल हो गया. पकड़े गये लोगों में दरगाह रोड निवासी मो फैजान, कासिम टोला निवासी मो नौशाद और शाहगंज निवासी मो शहीद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है