कहा- मेरी सुरक्षा बढ़ायी जाये,हर जगह हैं मेरे दुश्मन संवाददाता,पटना विधायक तेज प्रताप ने अपने को असुरक्षित बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मेरे जीवन को चार -पांच लोगों से खतरा है. संबंधित लोगों ने मेरा जीवन बर्बाद किया है. यहां तक की निजी जीवन को भी उजागर किया है. हमें अपनी जान को खतरा है. हम अपने स्टेंड से पीछे नहीं हटेंगे. मेरी सुरक्षा बढ़ायी जाये. मेरे दुश्मन हर जगह हैं. इससे पहले तेज प्रताप ने अपने निजी और सियासी विरोधियों को टारगेट पर लेते हुए कहा था कि मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो,ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं है. शुरुआत तुमने की है. अंत मैं करूंगा. झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं. तैयार रहना सच सामने आने वाला है,मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा ,कोई दल या परिवार नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है