संवाददाता, पटना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सबसे बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव खास अंदाज में सोमवार को अपनी पारिवारिक मित्र अनुष्का यादव के घर पहुंचे. परिजनों से मुलाकात के बाद जब वह निकले तो उन्होंने कहा कि हम सबसे मिलते हैं. हमारे पारिवारिक रिलेशन हैं. इसलिए आये हैं. हम सबसे मिलते- जुलते रहते हैं. कोई रोक थोड़े देगा. इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य सवालों के जवाब नहीं दिये. हालांकि, अनुष्का के घर वह कुछ घंटे रहे. इससे पहले हाल ही में उन्होंने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए स्वीकार किया कि प्यार किया, तो किया. इसमें कोई गलती नहीं की है. उन्होंने स्वीकार किया था कि शुरुआती पोस्ट मैंने ही डाली थी. फिलहाल वह अपने संबंधों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हो गये हैं.
बता दें कि अनुष्का यादव के साथ उनके सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो के बाद वह अचानक चर्चा में आये थे. इसके बाद उनके परिवार ने उनसे किनारा कर लिया था. यहां तक कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पिता लालू प्रसाद ने उन्हें राजद और परिवार दोनों से बेदखल करने का सख्त निर्णय लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है