27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज प्रताप का पायलट बनने का दावा सोशल मीडिया पर हुआ क्रैश, उड़ान से पहले ही फेल हुआ लाइसेंस

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनका पायलट बनने का सपना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एयर स्ट्राइक के समर्थन में शेयर किया गया लाइसेंस असल में केवल रेडियो संचार के लिए था, न कि विमान उड़ाने के लिए.

Tej Pratap Yadav: Operation Sindoor की कामयाबी पर जोश में आए तेज प्रताप यादव ने एक्स (X) पर ऐसा दावा ठोक दिया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. उन्होंने खुद को भविष्य का पायलट बताते हुए एक लाइसेंस शेयर किया. लेकिन कुछ ही घंटों में सामने आया कि वो लाइसेंस विमान उड़ाने का नहीं, बल्कि Flight Radio Telephony Operator था यानी सिर्फ रेडियो से बात करने की अनुमति.

https://twitter.com/TejYadav14/status/1920174895054684519

असली उड़ान से पहले ही सोशल मीडिया पर लैंड कर गया दावा

तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद एक्स पर यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया. कोई बोला ‘ये पायलट नहीं, पब्लिसिटी का पैंतरा है’, तो किसी ने पूछा ‘भैया, ये लाइसेंस रिन्यू भी है कि नहीं?’ प्लेटफॉर्म Grok AI ने तेज प्रताप के लाइसेंस की पड़ताल करते हुए कहा कि ‘ये दस्तावेज पायलट ट्रेनिंग का प्रमाण नहीं है. इससे कोई विमान नहीं उड़ाया जा सकता.’

दीपा मांझी ने मगही में कसा तंज

हम पार्टी की विधायक और जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा ‘भैया उ सब तो ठीके हो जे हवा बनावित ह.. लेकिन जौन लाईसेन्सवा पर जहाजवा उडाने की बात कर रहे हैं आप उ तो 2021 तक वैलिड है. पहले ओकर रिन्युअलवा तो करा देते.. ओकरा बाद न देखल जइतो.. वैसे एगो बात बतइयो लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय..’.

Also Read: बिना नंबर प्लेट की काली थार और विदेशी हथियारों का जखीरा! पुलिस ने बड़ी साजिश का ऐसे किया खुलासा

दीपा मांझी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा ‘ ई जहाज उड़ाव के लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे देलको ह जे केवल ग्राउंड क्लियरेंस कराव है..उड़ाव न है भैयाजी..’

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel