Tej Pratap Yadav: Operation Sindoor की कामयाबी पर जोश में आए तेज प्रताप यादव ने एक्स (X) पर ऐसा दावा ठोक दिया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. उन्होंने खुद को भविष्य का पायलट बताते हुए एक लाइसेंस शेयर किया. लेकिन कुछ ही घंटों में सामने आया कि वो लाइसेंस विमान उड़ाने का नहीं, बल्कि Flight Radio Telephony Operator था यानी सिर्फ रेडियो से बात करने की अनुमति.
असली उड़ान से पहले ही सोशल मीडिया पर लैंड कर गया दावा
तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद एक्स पर यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया. कोई बोला ‘ये पायलट नहीं, पब्लिसिटी का पैंतरा है’, तो किसी ने पूछा ‘भैया, ये लाइसेंस रिन्यू भी है कि नहीं?’ प्लेटफॉर्म Grok AI ने तेज प्रताप के लाइसेंस की पड़ताल करते हुए कहा कि ‘ये दस्तावेज पायलट ट्रेनिंग का प्रमाण नहीं है. इससे कोई विमान नहीं उड़ाया जा सकता.’
दीपा मांझी ने मगही में कसा तंज
हम पार्टी की विधायक और जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा ‘भैया उ सब तो ठीके हो जे हवा बनावित ह.. लेकिन जौन लाईसेन्सवा पर जहाजवा उडाने की बात कर रहे हैं आप उ तो 2021 तक वैलिड है. पहले ओकर रिन्युअलवा तो करा देते.. ओकरा बाद न देखल जइतो.. वैसे एगो बात बतइयो लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय..’.
Also Read: बिना नंबर प्लेट की काली थार और विदेशी हथियारों का जखीरा! पुलिस ने बड़ी साजिश का ऐसे किया खुलासा
दीपा मांझी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा ‘ ई जहाज उड़ाव के लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे देलको ह जे केवल ग्राउंड क्लियरेंस कराव है..उड़ाव न है भैयाजी..’