27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजप्रताप ने RJD पार्टी और परिवार वालों को किया अनफॉलो, बहन मीसा, राज लक्ष्मी से भी बनाई डिजिटल दूरी

Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाते हुए सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. राजद नेता ने X प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के कई सदस्यों और पार्टी के आधिकारिक अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में उनके इरादों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.

Tej Pratap Yadav: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिये सियासी हलचल मचा दी है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी ही पार्टी और परिवार से दूरी बनाते हुए एक चौंकाने वाला कदम उठाया है. तेजप्रताप ने RJD के आधिकारिक हैंडल के साथ-साथ अपनी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है.

तेजप्रताप ने इस पर नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया

तेजप्रताप के इस डिजिटल कदम को सिर्फ सोशल मीडिया की गतिविधि मानने की गलती नहीं की जा सकती. पार्टी कार्यकर्ताओं और सियासी विश्लेषकों के बीच इसे राजद परिवार में चल रही अंदरूनी कलह या असहमति के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, तेजप्रताप ने इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके हालिया पोस्ट और गतिविधियां कई सवाल खड़े कर रही हैं.

तेजप्रताप को आया था सपना

बुधवार को तेजप्रताप ने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें एक सपना आया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहे थे. इस काल्पनिक दृश्य में तेजप्रताप जवाब देते हैं, “मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए.”

”हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते”

इस पोस्ट के साथ तेजप्रताप ने लिखा, “सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते.” यह टिप्पणी राजनीतिक संकेतों से भरपूर मानी जा रही है. खास बात यह है कि यह पोस्ट तेजप्रताप द्वारा विधानसभा परिसर में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मुलाकात के कुछ ही समय बाद किया गया था.

तेजप्रताप पहले भी अपने बयानों और सोशल मीडिया गतिविधियों से पार्टी नेतृत्व के लिए असहज स्थितियां पैदा करते रहे हैं. लेकिन इस बार उनका रुख पहले से अधिक आक्रामक और स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

तेजप्रताप का डिजिटल बगावत, किसकी ओर इशारा

तेजप्रताप यादव का यह डिजिटल बगावत क्या किसी बड़े राजनीतिक मोड़ की ओर इशारा है या यह केवल ध्यान खींचने की कोशिश है. इस पर चर्चा जारी है. लेकिन इतना तय है कि लालू परिवार और राजद के लिए यह संकेत अनदेखा नहीं किया जा सकता.

Also Read: बिहार के सुपौल में घुस लेते महिला डीपीओ गिरफ्तार, ICDS ऑफिस से भारी मात्रा में नकदी बरामद

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel