संवाददाता, पटना
बिहार की विधि-व्यवस्था पर नीतीश सरकार की आलोचना करने के अगले दिन रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजद नेता तेजस्वी यादव के निशाने पर आ गये. तेजस्वी ने कहा कि चिराग ने एक मंत्री और एनडीए सहयोगी के रूप में केवल अपनी कमजोरी दिखायी है. उनकी टिप्पणियों से पता चलता है कि उन्हें केवल अपनी कुर्सी से प्यार है और बिहार के लिए उनकी कोई वास्तविक चिंता नहीं है. गौरतलब है कि चिराग ने शनिवार को कहा था कि बिहार में पुलिस ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि चिराग बढ़ते अपराधों पर खेद व्यक्त कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने 70877 करोड़ रुपये से अधिक के उपयोगिता प्रमाण-पत्र (यूसी) जमा नहीं करने पर बिहार सरकार की खिंचायी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है