पटना. जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने बुधवार को कहा है कि तेजस्वी यादव अफवाह और झूठ की मशीन बन चुके हैं. वे आजकल तथ्यों से नहीं, फेक न्यूज और झूठे दावों से राजनीति चलाना चाहते हैं. उनकी राजनीति अब व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से निकलकर फेक न्यूज फैक्ट्री तक पहुंच गयी है. हर दिन एक नया झूठ, हर बयान में नया भ्रम, यही उनकी नयी पहचान है. कभी नौकरी और रोजगार को लेकर तो कभी किसी सरकारी योजना का झूठा श्रेय लेकर तो कभी चुनाव आयोग को लेकर अफवाह फैलाना उनका रोज का एजेंडा बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है