केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा- तेजस्वी को विकास की बातें समझ में नहीं आती हैं संवाददाता,पटना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान आगमन का स्वागत किया है. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री श्री राय ने कहा कि सीवान की जनता पीएम मोदी को सुनने को आतुर है. तेजस्वी के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपनी समझदारी और ज्ञान को थाेड़ा बढ़ाना चाहिए. नित्यानंद राय ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव को विकास की बातें समझ में नहीं आती हैं, तो वह उनके घर जाकर विकास की पुस्तिका लेकर उन्हें समझाने को तैयार हैं. वे समय निकालें, हम उनके घर ग्लास भर पानी या दूध पीयेंगे और विकास क्या चीज होता है तथा बिहार की एनडीए सरकार तथा केंद्र की मोदी की सरकार के सहयोग से क्या विकास हुआ है, सब चीज को उन्हें समझायेंगे. श्री राय ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के विकास को कितना गति दिये हैं, बिहार की एनडीए सरकार तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कितना सहयोग दिये हैं, यह सब रिकाॅर्ड में है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने में पीएम मोदी ने बिहार के लिए 65 हजार करोड़ की लागत से योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. पीएम मोदी ने तीन लाख करोड़ से भी अधिक बिहार को राशि दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को इन सब चीजों की जानकारी नहीं है. कारण, उनको विकास से मतलब नहीं है. सिर्फ अपने परिवार की उन्नति से मतलब है. उत्तर बिहार को बाढ़ के प्रभाव को कम किये जाने के लिए प्रधानमंत्री ने साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये दिये. तेजस्वी यादव को, जंगल राज वालों को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता की सरकार ने बिहार में चरवाहा विद्यालय खुलवाया था. तेजस्वी को यह जानना चाहिए कि बिहार में विक्रमशिला विवि का पुनर्निर्माण हो रहा है. श्री राय ने कहा कि तेजस्वी उन दो दिनों को याद करें, 2020 में किसी ज्योतिष ने उन्हें बता दिया कि आप सीएम बनने वाले हैं, इसके बाद उनकी पार्टी ने जिस तरह एक्शन में आयी उससे पूरे बिहार में यह संदेश गया कि फिर से जंगलराज आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है