26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रीतलाल यादव की गिरफ्तारी की भड़ास निकाल रहे हैं तेजस्वी यादव : नीरज कुमार

जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट को झूठा बताया और कहा कि ऐसे फर्जी ट्वीट कर तेजस्वी यादव उनकी ही पार्टी के रीतलाल यादव की गिरफ्तारी का भड़ास निकाल रहे हैं.

संवाददाता, पटना जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट को झूठा बताया और कहा कि ऐसे फर्जी ट्वीट कर तेजस्वी यादव उनकी ही पार्टी के रीतलाल यादव की गिरफ्तारी का भड़ास निकाल रहे हैं. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आप ट्वीट-ट्वीट खेलते रहिए, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों को क्विट-क्विट नहीं होने देगी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद 420 के आरोपी नेता प्रतिपक्ष अपराध को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी करने का काम करते हैं. बिहार पुलिस ने आपके ट्वीट की प्रतीक्षा नहीं की, बल्कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की. आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिस अवधि के दौरान तेजस्वी यादव 97 हत्या की बात कर रहे हैं दरअसल उस दौरान महज 40 घटनाएं हुईं. उन घटनाओं के 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्दी ही हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 से लेकर जुलाई 2025 के दौरान बिहार पुलिस ने मुख्य अपराधों के लिए कुल 51 हजार 133 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है और सैकड़ों अवैध हथियार भी जब्त किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel