पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को मंगलवार को एक खुला पत्र लिखा है. एक्स हैंडल पर साझा किये गये अपने पत्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से कई वादे किए हैं. राज्य की एनडीए सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए लिखा है कि नवंबर में महागठबंधन की सरकार बनते ही किये गये वादों को धरातल पर उतारा जायेगा. केवल पांच वर्षों के अंदर बिहार पूरे देश में नंबर वन राज्य बनाया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि हमारा ब्लूप्रिंट और रोड-मैप तैयार है. हर वर्ग, जाति और धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है