पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए नया गाना लांच किया. गाने में कहा है कि ♣‘मोदी जी ओ मोदी जी… आदरणीय मोदी जी’,आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है. गाने में कहा गया कि मोदी जी ने एक भी वादा निभाया नहीं. पैकेज आपने दिया नहीं और बिहार को विशेष राज्य बनाया नहीं.आगे गाने में बिहार में लगातार गिरने वाले पुल-पुलियों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मोदी जी पुल को गिरने से रूकवाया नहीं, गरीबों को बचाया नहीं. एक वादा मोदी जी निभाया नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है