25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी पोर्टल पर लोगों से करेंगे सीधा संवाद

सकारात्मक सोच के साथ नया बिहार बनाने के लिए जो लोग राजद के साथ वॉलियेंटर के रूप में जुड़ना चाहते हैं,

तेजस्वी डिजिटल फोर्स पोर्टल का शुभारंभ संवाददाता पटना सकारात्मक सोच के साथ नया बिहार बनाने के लिए जो लोग राजद के साथ वॉलियेंटर के रूप में जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए राजद ने सोमवार को ‘तेजस्वी डिजिटल फोर्स पोर्टल’ लांच किया है. इसका शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को किया. कहा कि इस पोर्टल से जुड़ने वाले लोगों से मैं खुद सीधा संवाद करूंगा. वह इस पोर्टल में रजिस्टर करें इस पोर्टल से जुड़े लोग बिहार के विकास के मुद्दों पर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर पार्टी की राय का प्रचार करेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह बातें सोमवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. कहा कि बिहार के लोग पिछले 20 साल से राज्य की एनडीए सरकार से परेशान हैं. राजद बिहार का पहला दल जिसने अतिपिछड़ा को बनाया प्रदेश अध्यक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में किसी भी पार्टी की तरफ से पहली बार अतिपिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. अनुसूचित जाति , मुस्लिम , पिछड़ा एवं अगड़ा वर्ग से पहले प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है. अब अतिपिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले अनुभवी समाजवादी नेता मंगनीलाल मंडल को अध्यक्ष बनाया गया है. सर्वप्रथम किसी अतिपिछड़ा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का गौरव राजद को ही हासिल हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel