तेजस्वी ने किया संविधान बचाने के लिए एक साथ आने का आह्वान
संवाददाता, पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में लोकतंत्र व संविधान के साथ हो रहे खिलवाड़ और धांधली के विरुद्ध देश भर के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा है. उन्होंने सभी नेताओं से संविधान बचाने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया है.उन्होंने लिखा है कि एसआइआर वस्तुत: भाजपा और एनडीए सरकार के इशारे पर मताधिकार से वंचित करने का षड्यंत्र है. यह लोकतंत्र की नींव को हिलाने वाली पूरी प्रक्रिया है. इसका स्पष्ट संकेत है कि कैसे निर्वाचन आयोग जैसी स्वतंत्र संस्था हमारी चुनावी प्रक्रिया की अखंडता में जनता के विश्वास को समाप्त करने पर अड़ी हुई है. तेजस्वी ने लिखा कि निर्वाचन आयोग के 16 जुलाई के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 4.5 प्रतिशत मतदाता अपने पते पर नहीं हैं.ये उन चार प्रतिशत लोगों के अतिरिक्त हैं,जो संभवतः मर चुके हैं या स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गये हैं. इस आधार पर अनुमान है कि लगभग 12 से 15 प्रतिशत नागरिकों को मताधिकार से वंचित किया जायेगा. यह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है