22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तेजस्वी यादव और उनका परिवार कैंसर प्रोडक्ट…’, बिहार के पूर्व सीएम ने नेता विपक्ष को दी सन्यास लेने की सलाह

Tejashwi Yadav News: मोदी सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तंज कसा है.

Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में चुनाव आयोग पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि आयोग बीजेपी के इशारे पर काम करती है. उनके इस बयान पर बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा, “जिस चुनाव आयोग के द्वारा आयोजित मतदान की प्रक्रिया से तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग विधायक,सांसद बनें हैं अब उसी चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव के द्वारा कैंसर बताना शर्मनाक है. यदि तेजस्वी यादव के नज़र में चुनाव आयोग कैंसर है तो तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों को कैंसर प्रोडक्ट माना जाएगा और उन कैंसर प्रोडक्ट को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए.”

चुनाव आयोग पर क्या बोले थे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि चुनाव आयोग इशारे पर काम करता है. चुनाव आयोग को लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर करार दिया था. तेजस्वी ने यह भी कहा था कि भाजपा ने चुनाव आयोग को हाईजैक करके रखा है. पीएम मोदी के इशारे पर ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होता है. विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग कभी गंभीर नहीं रहा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के लोग रहे सावधान, 26 जिलों में 21 और 22 मार्च को होगी बारिश, 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

राजद विधायक बोले- मुद्दों की बात करते हैं तेजस्वी

राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि तेजस्वी यादव लगातार जरूरी मुद्दों की बात करते रहते हैं. वे पलायन रोकने और रोजगार की बात करते हैं. वहीं, बीजेपी के लोग सिर्फ वोट लेने के लिए रोजगार की बात करते हैं. बिहार की जनता भाजपा से पूछती है कि अच्छे दिन कहां गए, हमारी दो करोड़ नौकरी कहां गईं. इसलिए हम लोग मुद्दों पर बिहार की राजनीति को रखना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel