21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: ‘पांच-पांच विभागों के मुखिया होने के बावजूद कुछ नहीं किया’, बीजेपी सांसद ने तेजस्वी यादव पर साधा जमकर निशाना

Bihar Politics: संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. उन्हें बिहार की जनता मौका नहीं देगी.

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के चुनावी दावे और नारों को लेकर जमकर निशाना साधा है. माई बहिन योजना को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि जब तेजस्वी यादव को सरकार में रहने का मौका मिला था तो अपने कार्यकाल की पांच उपलब्धि भी वह नहीं बता पाए थे. पांच-पांच विभागों के मुखिया होने के बावजूद भी उन्होंने जनता के लिए क्या कुछ किया है, यह भी जनता को बताने की जरूरत है.

राजद झूठ और प्रपंच का ढकोसला है- संजय

सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “हर कोई जानता है कि राष्ट्रीय जनता दल ने केवल झूठ, प्रपंच और ढकोसला की राजनीति की है. तेजस्‍वी यादव डेढ़ साल उपमुख्यमंत्री रहे मगर आज तक उन्होंने एक शब्द नहीं बोला कि ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए कितनी सड़कें उन्होंने बनवाई, आज तक एक शब्द नहीं बोला कि पर्यटन के क्षेत्र में उस डेढ़ साल में क्या कार्य हुए हैं. आज तक एक शब्द नहीं बोला कि नगर विकास में उनकी क्या उपलब्धि रही है. उन्होंने यह बता दिया कि जो पूर्व परंपरा थी, उसी का वह पालन करते आए हैं और इसीलिए उन्हें इस सरकार से जाना पड़ा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जमीन पर उतारना पड़ता- बीजेपी सांसद

संजय जायसवाल ने कहा, “केवल घोषणाओं से काम नहीं चलता, जमीन पर उतारना पड़ता है. उन्हें मौका मिला था और वह एक साधारण योजना भी जमीन पर नहीं उतार सके. डेढ़ साल तक ग्रामीण विकास की सारी सारी सड़कें बन जाती. आज उनके हटने के बाद इस जिले में दो सौ से ज्‍यादा ग्रामीण विकास की सड़कों का निर्माण हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार लगातार बहुत मेहनत से बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम दो सौ से ज्‍यादा सीटें विधानसभा चुनाव में ले जाएंगे.”

तेजस्‍वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “उन्हें अपने पिता से पूछना चाहिए कि आप लोगों ने चपरासी की नौकरी के लिए जमीनें क्यों लिखवाई? उनको अपने पिता से यह पूछकर जवाब जनता को बताना चाहिए कि किस परिस्थिति में उनके पिता ने एक चपरासी की नौकरी के लिए गरीबों की जमीन लिखवाई. अगर वह उसके बाद वह कुछ बोलेंगे, तो ज्‍यादा अच्छा रहेगा.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: महुआ सीट पर मचे घमासान के बीच तेज प्रताप ने दी चेतावनी, बोले- जो पद का लोभी है वो रोएगा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel