बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधानसभा में वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना एम्स पहुंचे जहां उन्होंने नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि पीड़ितों को उनकी पार्टी राजद के तरफ से मदद की जाएगी. वहीं सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने अधिकारियों और अफसरों को बिजनेस पार्टनर तक बता दिया. दरअसल, नौबतपुर में होलिका दहन के पहले गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हुए थे जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
तेजस्वी यादव पीड़ितों से मिलने पहुंचे एम्स
तेजस्वी यादव एम्स पहुंचे तो नौबतपुर हत्याकांड की तरफ सबकी नजरें फिर से गयी है. घटना होलिका दहन के पहले की है. जब गुरुवार की रात करीब 10 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने छोटी टंगरैला गांव के बाहर घात लगाकर एक ऑटो को रूकवाया. उसमें सवार तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
ALSO READ: तेजप्रताप यादव सस्पेंड होने का भय देकर सिपाही से ठुमका लगवाकर घिरे, वीडियो वायरल होने पर किया पलटवार
क्या है नौबतपुर हत्याकांड ?
दरअसल, ऑटो में सवार होकर ललन यादव (45 वर्ष) अपने दोनों भतीजों प्रेम कुमार और दारा कुमार के साथ अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने ऑटो को रुकवाया. दोनों बदमाश ललन यादव से बहस करने लगे. उसके बाद ललन के ऊपर उन्होने फायरिंग कर दी. अपराधियों के द्वारा चलायी गयी गोली से ललन यादव और उनका भतीजा प्रेम गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दारा को भी गोली का छर्रा लगा था.
पटना एम्स में चल रहा जख्मी का इलाज
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए तो देखा कि अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. ग्रामीणों ने सभी घायलों को नौबतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां से ललन और प्रेम को एम्स रेफर कर दिया गया. पटना एम्स में इलाज के दौरान ललन यादव ने दम तोड़ दिया. जबकि प्रेम का इलाज चल रहा है. दोनां घायल ललन यादव के भतीजे हैं. प्रेम की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी.
क्यों हुई हत्या?
हत्याकांड मामले में फुलवारीशरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार ने घटना के बाद मौके पर से तीन खोखों के बरामद होने की पुष्टि की थी. मृतक ललन यादव के बारे में बताया जा रहा है कि ललन ऑटो चलाता था और इसके साथ-साथ वह जमीन का भी कारोबार करता था. चर्चा है कि घटना के पीछे जमीन के पैसे का ही विवाद है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.