27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में 17 अप्रैल को होगा RJD-कांग्रेस के बीच मंथन, बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने CM फेस का किया खुलासा

Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने रणनीति तेज कर दी है. दिल्ली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बैठक के बाद 17 अप्रैल को पटना में गठबंधन की अहम बैठक होगी. बैठक के बाद तेजस्वी ने CM चेहरे को लेकर बयान दिया है.

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन ने अपनी रणनीतिक बैठकों की रफ्तार तेज कर दी है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मनोज झा, संजय यादव और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु शामिल रहे. इस बैठक को लेकर सियासी हलकों में खासा चर्चा है.

CM फेस को लेकर तेजस्वी का बयान

बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है और पटना में 17 अप्रैल को अगली बैठक होगी. तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद उन से CM फेस को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा, आपलोग चिंतित मत होईए. हम लोग आपस में बैठ कर यह तय कर लेंगे.

CM फेस को लेकर राहुल-तेजस्वी की चर्चा

इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि, तेजस्वी ने इससे जुड़ा कोई सीधा संकेत नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि, “जो भी निर्णय होगा, वह आपसी सहमति से होगा. हमारा फोकस बिहार के मुद्दों पर है.”

RJD प्रवक्ताओं का दावा—जनता का समर्थन तेजस्वी को

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बैठक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया और कहा, “बिहार की जनता तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है.”

ये भी पढ़े: दिल्ली में राजद-कांग्रेस के दिग्गजों ने की बड़ी बैठक, राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ ये नेता रहे मौजूद…

कांग्रेस की भूमिका को लेकर भी बनी स्पष्टता

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि यह बैठक केवल शुरुआत है. 17 अप्रैल को पटना में होने वाली अगली बैठक में सभी घटक दल एक मंच पर आकर साझा रणनीति को अंतिम रूप देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी राज्य में मजबूत भूमिका निभाना चाहती है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel