बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दुष्प्रचार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए किया जा रहा है. इसे लेकर उन्होंने भाजपा पर हमला बोला है. विधानसभा के बाहर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि एआइ के जरिए भ्रामक वीडियो बनाकर भाजपा की आइटी सेल उनके चरित्र का हनन करने की कोशिश कर रही है. उन्होने वायरल हो रहे फोटो-वीडियो पर कहा कि डीजीपी स्तर पर इसकी शिकायत की गयी है.
तेजस्वी ने वायरल वीडियो पर कहा…
तेजस्वी ने एक वायरल हो रहे फोटो-वीडियो पर कहा कि ये AI के जरिए तैयार किया गया है. भाजपा की आइटी सेल पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टेक्नॉलॉजी का दुरुपयोग भाजपा की आइटी सेल कर रही है और एआई के जरिए बनावटी वीडियो बनाकर मेरा दुष्प्रचार और महिलाओं का अपमान भाजपा के लोग कर रहे हैं.
ALSO READ: मुकदमा हुआ तो पहचानने से मुकर गए थे नीतीश कुमार… जदयू के कद्दावर नेता ने बताया सीएम का मिजाज
डीजीपी तक भेजी गयी शिकायत
तेजस्वी ने कहा कि मेरे निजी सचिव ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है. डीजीपी और सीनियर पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. दरअसल, तेजस्वी यादव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर नेता प्रतिपक्ष ने नाराजगी जतायी और बीजेपी पर हमला किया.
क्या है AI तकनीक?
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) एक तकनीक है जो मशीन को इंसान जैसी तर्कशक्ति दे देती है. एआइ का ट्रेंड और यूज इन दिनों बढ़ा है. वीडियो एडिटिंग प्रक्रिया को भी यह बेहद आसान बना देता है. लेकिन इसका दुरुपयोग भी धड़ल्ले से हो रहा है. इससे तैयार किए गए वीडियो में किसी भी सीन में किसी इंसान का चेहरा बदलकर ऐसा दिखाया जाता है जैसे वो इंसान ही असल में वह काम कर रहा है. लेकिन यह एडिटिंग की कला होती है. इससे सेलिब्रिटी आदि का दुष्प्रचार भी धड़ल्ले से किया जाने लगा है.