24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव के लिए सिरदर्द बना AI से एडिट किया वीडियो, DGP तक पहुंची चरित्र हनन की शिकायत

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने भाजपा के आइटी सेल पर अपने चरित्र हनन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका एक वीडियो वायरल किया गया जिसे एआइ से तैयार करवाया गया है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दुष्प्रचार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए किया जा रहा है. इसे लेकर उन्होंने भाजपा पर हमला बोला है. विधानसभा के बाहर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि एआइ के जरिए भ्रामक वीडियो बनाकर भाजपा की आइटी सेल उनके चरित्र का हनन करने की कोशिश कर रही है. उन्होने वायरल हो रहे फोटो-वीडियो पर कहा कि डीजीपी स्तर पर इसकी शिकायत की गयी है.

तेजस्वी ने वायरल वीडियो पर कहा…

तेजस्वी ने एक वायरल हो रहे फोटो-वीडियो पर कहा कि ये AI के जरिए तैयार किया गया है. भाजपा की आइटी सेल पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टेक्नॉलॉजी का दुरुपयोग भाजपा की आइटी सेल कर रही है और एआई के जरिए बनावटी वीडियो बनाकर मेरा दुष्प्रचार और महिलाओं का अपमान भाजपा के लोग कर रहे हैं.

ALSO READ: मुकदमा हुआ तो पहचानने से मुकर गए थे नीतीश कुमार… जदयू के कद्दावर नेता ने बताया सीएम का मिजाज

डीजीपी तक भेजी गयी शिकायत

तेजस्वी ने कहा कि मेरे निजी सचिव ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है. डीजीपी और सीनियर पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. दरअसल, तेजस्वी यादव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर नेता प्रतिपक्ष ने नाराजगी जतायी और बीजेपी पर हमला किया.

क्या है AI तकनीक?

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) एक तकनीक है जो मशीन को इंसान जैसी तर्कशक्ति दे देती है. एआइ का ट्रेंड और यूज इन दिनों बढ़ा है. वीडियो एडिटिंग प्रक्रिया को भी यह बेहद आसान बना देता है. लेकिन इसका दुरुपयोग भी धड़ल्ले से हो रहा है. इससे तैयार किए गए वीडियो में किसी भी सीन में किसी इंसान का चेहरा बदलकर ऐसा दिखाया जाता है जैसे वो इंसान ही असल में वह काम कर रहा है. लेकिन यह एडिटिंग की कला होती है. इससे सेलिब्रिटी आदि का दुष्प्रचार भी धड़ल्ले से किया जाने लगा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel