संवाददाता पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा भ्रष्टाचार की विरासत को आगे बढ़ाना है. उन्होंने तेजस्वी को उनके माता-पिता के ‘भ्रष्ट और अराजक’ शासन की याद दिलाते हुए कहा कि लालू परिवार ने बिहार को भय और लूट की आग में झोंका था. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि तेजस्वी भी सत्ता के लिए व्याकुल होकर उसी विरासत को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने न्याय आधारित विकास की नयी कहानी लिखी है और जनता अब लालू परिवार की सच्चाई को जान चुकी है. कुशवाहा ने दावा किया कि तेजस्वी के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे अनर्गल आरोपों और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है