24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी शायद टीन का चश्मा लगाकर विकास ढूंढ रहे: भीम सिंह

बिहार भाजपा उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डाॅ भीम सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई आंखों के सामने अपारदर्शी धातु का चश्मा लगा लेगा, तो उसे दिखाई कैसे पड़ेगा! डाॅ सिंह ने कहा कि तेजस्वी शायद टीन का चश्मा लगाए हुए हैं, इसलिए उन्हें पीएम मोदी का विकास नहीं दिख रहा है.

संवाददाता,पटना बिहार भाजपा उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डाॅ भीम सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई आंखों के सामने अपारदर्शी धातु का चश्मा लगा लेगा, तो उसे दिखाई कैसे पड़ेगा! डाॅ सिंह ने कहा कि तेजस्वी शायद टीन का चश्मा लगाए हुए हैं, इसलिए उन्हें पीएम मोदी का विकास नहीं दिख रहा है. डॉ सिंह ने कहा कि तेजस्वी का आरोपनुमा प्रश्न उनकी सुनिश्चित हार की बदहवासी के आलम में अंट-शंट बकने के समान है. इसलिए उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक लेने की जरूरत नहीं है और न जनता ले रही है. भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के विकास की चर्चा मात्र बोलकर ही नहीं की जा सकती, बल्कि उन्हें आंखों से देखा और दिल से अनुभव भी किया जा सकता है. मोदी के शासनकाल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11 वें स्थान से ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. पाकिस्तान घुटनों के बल आ चुका है और चीन की ईंट का जवाब पत्थर से दिया जा रहा है. आतंकवाद तथा उग्रवाद पर पूरी तरह नियंत्रण में है.देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाया जा चुका है. डाॅ सिंह ने कहा कि बड़ी तेजी से देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है और इस चुनाव में मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर मतदाता बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए को बतौर पारिश्रमिक देने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel