27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजप्रताप विवाद के बाद अनुष्का के भाई भी राजनीतिक पेंच में फंसे, पार्टी ने आकाश यादव को निकाला बाहर

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के 12 साल पुराने रिश्ते का विवाद अब राजनीतिक भूचाल बन चुका है. तेजप्रताप के पोस्ट के बाद मामला गरमाया और अब अनुष्का के भाई आकाश यादव को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है. सियासी हलचल तेज हो गई है.

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के 12 साल पुराने रिश्ते का मामला अचानक सार्वजनिक हुआ, जब तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर इस संबंध की बात कही. हालांकि बाद में तेजप्रताप ने अपने अकाउंट हैक होने का दावा किया, लेकिन तब तक विवाद ने राजनीतिक गलियारों में तूफान ला दिया था.

इस पोस्ट के बाद लालू परिवार और राजद में तनाव गहराता गया. तेजप्रताप यादव को न केवल पार्टी से बल्कि परिवार से भी निष्कासित कर दिया गया. यह फैसला पार्टी के लिए बड़े सदमे की तरह था और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना.

आकाश यादव के बयानों पर सख्त कार्रवाई, 6 साल के लिए निष्कासन

विवाद बढ़ने के बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कई विवादास्पद बयान दिए, जो पार्टी के लिए चिंता का विषय बने. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव को पार्टी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया. इसके साथ ही उन्हें पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया.

Whatsapp Image 2025 05 29 At 1.54.56 Pm
तेजप्रताप विवाद के बाद अनुष्का के भाई भी राजनीतिक पेंच में फंसे, पार्टी ने आकाश यादव को निकाला बाहर 3

राजनीतिक भविष्य पर सवाल, पार्टी के लिए नया संकट

तेजप्रताप और आकाश यादव के निष्कासन से पार्टी में असंतोष और विवाद बढ़ा है. इस घटना ने राजद और उसके सहयोगी दलों की एकजुटता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए यह विवाद राजनीतिक रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है.

Also Read: स्कूल में मास्टर साहब कर रहे थे बड़ा खेल, अब शिक्षा विभाग ने ले लिया तगड़ा ऐक्शन

सोशल मीडिया पर सियासी जंग, परिवार की निजता में दखल

सोशल मीडिया पर इस विवाद ने राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों ही स्तर पर बड़ा तूफान खड़ा कर दिया है. तेजप्रताप के पोस्ट और इसके बाद की प्रतिक्रियाओं ने परिवार की निजी जिंदगी को भी सार्वजनिक बनाया है, जिससे राजनीतिक पार्टियों के अंदरूनी मसलों का भी पर्दाफाश हुआ है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel