संवाददाता, पटना पटना व आसपास के क्षेत्रों में तेज गर्मी का प्रभाव शुरू हो गया है. शनिवार को शहर का अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक था. तेज धूप के कारण सुबह 10 बजे के बाद से ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पटना के अलावा केवल रोहतास के डेहरी में ही अधिकतम तापमान (39.8 डिग्री सेल्सियस) में अधिक वृद्धि रही. वहीं, शहर का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.4 डिग्री 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक शहर के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन सात अप्रैल के मध्य या बाद से तापमान में कमी देखी जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ है. जो समुद्र तल के 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मध्य भाग में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. आठ अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रभावित करने की संभावना है. इसके कारण राज्य में सात से 11 अप्रैल तक पूर्वा हवा का प्रभाव रहेगा. किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा और मधुबनी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. वहीं पटना व आसपास के क्षेत्रों में भी बादल छाये रहने और अधिकतम तापमान में कमी की संभावना बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है