मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच-22 के पुनपुन थाना स्थित सम्मनचक के पास सोमवार की अहले सुबह अनियंत्रित कार ने विपरीत दिशा से आ रहे एक टेंपो में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क किनारे करीब दस फीट नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरा हादसे में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उस पर सवार धनरूआ के हरला निवासी एक महिला जख्मी हो गयी. इधर टक्कर के बाद कार मसौढ़ी की ओर भाग निकली. मृतक टेंपो चालक की पहचान धनरूआ थाना के हरला निवासी बेचन बिंद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार टेपों चालक रविवार रात पटना के कुरकुरी किसी यात्री को लेकर गया था. सोमवार की अहले सुबह वह टेंपो से वापस धनरूआ लौट रहा था. इसी बीच सम्मनचक के पास सड़क के एक लेन बंद रहने व एक ही लेन से दोनों तरह के वाहनों का परिचालन होने की वजह से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टेंपो में टक्कर मार दिया. इधर सूचना मिलते मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को टक्कर मारने वाली कार का उखड़ा नंबर प्लेट मिला है. परिजन पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर की है.
मसौढ़ी. अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत
मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच-22 स्थित मसौढ़ी थाना के गोपालपुर मठ के पास बीते रविवार की रात सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से 50 वर्षीय अधेड़ शिव कुमार घायल हो गया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. गोपालपुर मठ निवासी शिवकुमार प्रसाद अपने गांव के सामने सड़क पार कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है