पंडारक. सोमवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पागल कुत्ता और बिल्ली ने दस लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने सभी घायलों का उपचार पंडारक अस्पताल में कराया. थाना क्षेत्र के बिहारी विगहा गांव में एक पागल कुत्ते ने एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों को काट कर घायल कर दिया. घायलों में राम प्रवेश मिस्त्री, शिवानी कुमारी व काजल कुमारी है. वहीं इसी पंचायत के मंझला विगहा गांव में कृष्णा पासवान व अरुण कुमार को अपना शिकार बनाया, वहीं कोन्दी पंचायत में राजीव कुमार सिंह व पूर्वी पंडारक पंचायत के गोपकिता गांव निवासी गौरव कुमार शिकार बने. जबकि मोकामा थाना के कन्हाईपुर गांव में रविवार की रात बिल्ली ने एक ही घर के तीन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. घायलों में राधा कुमारी, साक्षी कुमारी व रितेश कुमार है. चिकित्सक डॉ कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों को दवा व सुई दी गयी है.
वाहन की चपेट में आकर किशोरी की हुई मौत
बख्तियारपुर. एसएच-106 पर प्रखंड के लखनपुरा गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान स्कूल बस की चपेट में आकर तेजाबीघा गांव निवासी पप्पू राय के 12 वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. घटना से गुस्साये लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जिससे वाहनों की कतार लग गयी. सूचना मिलते हीं पुलिस वहां पहुंची. और ग्रामीणों को समझा – बुझाकर जाम को साफ कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है