23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्वेलरी शॉप लूट की योजना बना रहे गिरोह के दस लुटेरे गिरफ्तार

वैशाली, भागलपुर, झारखंड के दुमका और साहेबगंज में ब्रांडेड कंपनियों के ज्वेलरी शाॅप में डकैती व लूट की योजना बनाने वाले दस लुटेरों को बिहार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

संवाददाता, पटना

वैशाली, भागलपुर, झारखंड के दुमका और साहेबगंज में ब्रांडेड कंपनियों के ज्वेलरी शाॅप में डकैती व लूट की योजना बनाने वाले दस लुटेरों को बिहार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरे अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हैं. एसटीएफ, पटना पुलिस, बंगाल पुलिस, भागलपुर पुलिस ने छापेमारी कर वैशाली, बिक्रम, साहेबगंज और खगाैल में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हाेने वाले लुटेरों में खगाैल का माेहित कुमार व लालू कुमार, वैशाली के राजापाकड़ के कुंदन कुमार, भूषण कुमार, दीपू कुमार, अभिषेक कुमार और माे साहिल, बिक्रम का अमन कुमार व अंशु कुमार के अलावा साहेबगंज का मुमताज खान उर्फ मुसना शामिल हैं. यह गिराेह इन शहराें में स्थित आभूषण दुकानाें में लूट और डकैती करने के लिए रेकी कर चुके थे. सूत्राें के अनुसार, खगाैल और वैशाली के एक-एक लुटेरे ने इन सभी शहराें के शाेरूम की रेकी भी कर ली थी. इसी बीच एसटीएफ काे किसी ने सूचना दे दी. एसटीएफ इस गिराेह का पता लगाने में जुटी. उसके बाद खगाैल में दबिश देकर माेहित और लालू कुमार काे उठाया. फिर दाेनाें से मिले सुराग के बाद अन्य स्थानाें से लुटेराें काे दबाेचा गया.

दो से तीन दिनों में होने वाली थी लूट व डकैती की घटना

दाे-तीन दिनाें में घटना हाेने वाली थी. इसी बीच एसटीएफ और पटना पुलिस काे सूचना मिली. फिर बंगाल, भागलपुर और वैशाली पुलिस के साथ वैशाली, बिक्रम, भागलपुर, खगाैल में छापेमारी कर 10 लुटेराें काे दबाेच लिया. इनके ठिकाने से 6 देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस और 3 चाकू बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक रिकाॅर्ड काे खंगालने में जुटी है.

बंगाल के दमदम जेल में बंद दाे साेना लुटेरे से मिलने गया था मुमताज

इस गिराेह का सरगना जमेशद और राणा राजवीर है. ये दाेनाें अभी बंगाल के दमदम जेल में बंद है. गिराेह से जुड़ा मुमताज दाेनाें से हाल में मिलने के लिए दमदम जेल गया था. इसके बाद बिहार से लेकर झारखंड में स्थित ब्रांडेड कंपनी के शाेरूम में लूट और डकैती करने का कहा गया. मुमताज दाेनाें से मिलने के बाद लाैटा और वैशाली, बिक्रम और खगाैल के गिराेह से संपर्क किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel