पटना़
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे सेपक टाकरा वर्ल्ड कप के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के क्वाड इवेंट में थाईलैंड ने वियतनाम को 15-1 और 15-9 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता. भारत और म्यांमार को कांस्य पदक मिला. वहीं, महिला वर्ग में वियतनाम ने थाईलैंड को 15-12, 12-15 और 15-9 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. कांस्य पदक भारत और मलयेशिया को मिला.कांटे के मुकाबले में सेमीफाइनल में हारा भारत
क्वाड इवेंट मेें भारत की पुरुष और महिला टीम का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया़ पुरुषों के खेले गये संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में भारत की टीम को वियतनाम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद भारत ने कांस्य पदक पक्का कर लिया. वहीं, महिला वर्ग में भी भारत की टीम को थाईलैंड से हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
लोकल ब्वॉय बॉबी का संघर्ष काम नहीं आया
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन लोकल ब्वॉय और भारत के स्टार प्लेयर बॉबी कुमार ने अपनी टीम को जिताने के लिए काफी संघर्ष किया. अटैक से टीम के लिए कई अंक जुटाये. इसके बावजूद टीम जीत नहीं सकी. भारतीय टीम के मुख्य कोच हेमराज ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि टीम का अटैक अच्छा रहा. डिफेंस में कमी की वजह से हार का सामना करना पड़ा. मैच से पहले डिफेंस की कमी को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनी थी. सेमीफाइनल में हमारे खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया. कड़े मुकाबले में हमें हार का सामना करना पड़ा.सारण के बॉबी के मां-पिता और बहन पहुंचे मैच देखने
भारत के स्टार प्लेयर बॉबी कुमार मूल रूप से सारण जिले के निवासी हैं. शुक्रवार को मैच देखने के लिए बॉबी के पिता धर्मेंद्र उपाध्याय, मां मंजू देवी और बहन ईशा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आये थे़ मैच के बाद पिता ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है कि मेरा बेटा सेपक टाकरा का वर्ल्ड कप खेल रहा है़ इसकी मैंने कल्पना नहीं की थी़ वहीं, मां ने बताया कि खुश हूं कि मेरा बेटा देश के लिए खेल रहा है.
भारत माता की जय से गूंजता रहा स्टेडियम
भारत का मैच देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. अधिकांश लोगों के हाथ तिरंगा था. भारत के खिलाड़ी जब-जब अंक लेते, दर्शक खड़े होकर भारत माता की जय, इंडिया-इंडिया के नारे लगाते. साथ ही तिरंगा लहरा कर भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते.आज भारत के मैच
वर्ल्ड कप के तीसरे दिन शनिवार को पुरुष वर्ग के डबल्स में भारत का पहला मुकाबला सुबह 10:15 बजे से पोलैंड के साथ होगा. 12:30 बजे से भारत का दूसरा मैच मलयेशिया से होगा. भारत का तीसरा मैच दोपहर 2:45 बजे से चीनी ताइपे के साथ होगा. चौथा मैच भारत का वियतनाम के साथ शाम 5:45 बजे से होगा. महिला वर्ग में भारत का पहला मैच दोपहर दो बजे से फ्रांस के साथ होगा. भारत का दूसरा मैच जापान के साथ शाम 4:15 बजे से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है