संवाददाता,पटना : प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक की. साथ ही उन्होंने वार्डों का निरीक्षण कर रोगियों व परिजनों से फीडबैक लिया.इस दौरान उन्होंने मरीजों के लिए पंखा, एसी आदि की बेहतर सुविधा जल्द सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में संस्थान के पुराने आउटडोर भवन को तोड़ कर पार्किंग, नये भवन से कनेक्टिविटी करने सहित अन्य कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने आइजीआइसी के निदेशक को ओपेन हार्ट सर्जरी में सहयोग के लिए परफ्यूजनिस्ट की नियुक्ति के लिए विभाग से समन्वय करने की बात कही. साथ ही बीएमएसआइसीएल द्वारा स्थापित स्टेरिलाइजेशन मशीन सीएसएसडी को चालू करने के लिए कहा गया. आयुक्त ने कहा कि यह सुपरस्पेशियलिटी कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल यूनिक विशिष्ट सरकारी अस्पताल है. संस्थान में कार्डियोलोजी शिक्षण, प्रशिक्षण व इलाज में सुविधाओं के विकास पर नियमित तौर पर ध्यान देने को कहा. बैठक में संस्थान के निदेशक ने डॉ सुनील कुमार ने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि संस्थान में भर्ती रोगियों के लिए कई आवश्यक दवाओं को एसेंशियल ड्रग लिस्ट में शामिल करने की आवश्यकता है. आयुक्त ने बीएमएसआइसीएल के उप महाप्रबंधक को मानक गुणवत्ता के अनुसार आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मरीजों के हित में दवाओं व यंत्रों की उपलब्धता, ओपीडी व आइपीडी का संचालन, डॉक्टरों व कर्मियों की उपस्थिति, स्वच्छता सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है