प्रतिनिधि, बख्तियारपुर
रानीसराय गंगा घाट पर बुधवार की रात बालू खनन एजेंसी के मुंशी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि रानीसराय में बालू खनन एजेंसी में काम करने वाले एक कर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी, जिसे सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ के अनुसार, मृतक की पहचान सूरज कुमार, पिता राजनारायण प्रसाद मदनपुर एकंगरसराय नालंदा निवासी के रूप में हुई है. सूरज को सीने के पास एक गोली मारी गयी थी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली क्यों और किसके ने मारी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन व घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है