संवाददाता, पटना : बिक्रम थाने के मंझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर गुरिल्ला स्थान के पास साेनू कुमार और राैशन कुमार की गाेली मार कर हत्या करने के आराेप में पुलिस ने जल्लाद उर्फ राहुल कुमार उर्फ आमाेद कुमार काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जल्लाद भी साेनू और राैशन के गांव फरीदपुर का ही रहने वाला है. पुलिस ने जल्लाद काे दनाड़ा माेड़ के पास से गिरफ्तार किया. जल्लाद नामजद आरोपित नहीं है, पर पुलिस की जांच में पता चला कि दाेनाें काे गाेली मारने में वह भी शामिल था. पूछताछ में जल्लाद ने बताया कि बिक्रम थाने के चाैकीदार धर्मेंद्र पासवान की तीन साल पहले हत्या हुई थी. इसका बदला लेने के लिए दाेनाें की हत्या की गयी.
चौकीदार धर्मेंद्र पासवान का गोतिया है जल्ला
जल्लाद चाैकीदार धर्मेंद्र पासवान का गाेतिया है. साेनू और राैशन की हत्या नौ जून की रात काे हुई थी. इस मामले में साेनू की पत्नी प्रीति कुमारी के लिखित आवेदन पर धर्मेंद्र की पत्नी सीमा देवी के अलावा धर्मेंद्र के चचेरे भाई प्रिंस पासवान व इंदल पासवान, धर्मेंद्र का भांजा आसाे पासवान और इंदल का बेटा रंंधीर पासवान काे नामजद किया गया था. पुलिस रंधीर पासवान, सुजीत कुमार काे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब भी इसे डबल मर्डर में शूटर कमल पासवान और पीयूष कुमार काे भी पुलिस तलाश रही है. सिटी एसपी वेस्ट भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस फरार चल रहे आरोपितों काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.
घटना से 10 दिन पहले रची गयी थी साजिश
जल्लाद ने पूछताछ में बताया कि 10 दिन पहले ही साेनू और राैशन की हत्या की साजिश रची गयी थी, जिसके तहत केस मैनेज करने के लिए धर्मेंद्र की पत्नी सीमा ने दाेनाें काे अपने मायके सिंघाड़ा बुलाया था. सब कुछ तय हाेने के बाद नौ जून की रात का कमलेश, पीयूष और मैं दाेनाें के आने का इंतजार करने लगे. जैसे ही दाेनाें एक बाइक से आये, दाेनाें पर दनादन गाेलियाें की बाैछार कर दी. हत्या करने के बाद दाेनाें के शवों काे सड़क के किनारे नहर में लुढ़का कर बाइक से फरार हाे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है