24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पीएमसीएच से फरार दुष्कर्म का आरोपित ने किया सरेंडर

पीएमसीएच से शनिवार की रात 12 बजे फरार दुष्कर्म का आरोपित और छपरा जेल का कैदी धनंजय सिंह ने रविवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. वहीं, इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को शोकॉज किया गया है.

संवाददाता, पटना : पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड से शनिवार की रात 12 बजे फरार दुष्कर्म का आरोपित और छपरा जेल का कैदी धनंजय सिंह ने रविवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. इधर, इस मामले में सारण एसपी ने सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, जमादार अजय प्रजापति, चौकीदार मितेंद्र राय, रमेश कुमार राय और रामबराई राय से स्पष्टीकरण मांगा है. इन पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में ही पीएमसीएच लाया गया था, जिन्हें चकमा देकर वह फरार हो गया था. सारण पुलिस के जवान के बयान पर पीरबहाेर थाने में केस दर्ज किया गया. धनंजय सारण जिले के गड़खा थाने के गोहपुर गांव का रहने वाला है. फरार होने के बाद पुलिस की टीम ने धनंजय के सारण स्थित घर पर छापेमारी की. पुलिस दबिश के कारण धनंजय ने उसने सरेंडर कर दिया. टाउन एएसपी दीक्षा व गड़खा थानेदार शशिरंजन कुमार ने बताया कि धनंजय ने सरेंडर कर दिया है. पीरबहोर थाने में दर्ज केस मामले में उसे रिमांड पर लिया जायेगा.

दो अप्रैल काे सारण पुलिस ने किया था गिरफ्तार

धनंजय के खिलाफ में दुष्कर्म का एक केस सारण के गड़खाना थाने में दर्ज किया गया था. इसके बाद गड़खा थानाध्यक्ष शशिरंजन ने उसे दो अप्रैल काे गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, इसी दौरान उसकी तबीयत खराब होने लगी. वह लगातार उल्टी कर रहा था. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, इलाज में सुधार नहीं होने के बाद छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया. वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel